चतरा : सिमरिया विधानसभा और चतरा विधानसभा के प्रत्याशी के रूप में भाजपा प्रत्याशी उज्ज्वल दास और लोजपा प्रत्याशी जनार्दन पासवान ने आज अपना अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उज्ज्वल दास ने जहां सिमरिया अनुमंडल कार्यालय में तो वहीं जनार्दन पासवान ने चतरा अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष नामांकन किया। नामांकन के बाद गाने बाजे के साथ लोजपा रामविलास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान थाना मैदान में आयोजित सभा में पहुंचे। जहां चिराग पासवान ने झारखंड के मुख्यंमत्री हेमंत सोरेन पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बड़े अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि जहाँ के मुख्यमंत्री को भ्र्ष्टाचार के आरोप में जेल जाना पड़ता है।
जिसके कारण हम लोगों को शर्मसार होना पड़ा। वहीं दूसरी ओर हमारे गठबंधन के नेता सह प्रधानमंत्री के कार्यों ने दुनियां में विकास की गाथा लिखते हुवे भारत का नाम शिखर पर लिखवाने का काम किया है। अब हमें इनमें से दो व्यक्ति को चुनना है। नरेन्द्र मोदी या फिर हेमंत सोरेन। हमें अगर विकास चुनना है तो फैसला करना मुश्किल नहीं होगा। उन्होंने कहा कि आपकी उपस्थिति देखकर जीत तो निश्चित हो गया यह पता तो चल गया है परन्तु जीत का आंकड़ा इतना बढ़ाना है कि इसकी गूंज प्रधानमंत्री तक चली जाय। उन्होंने कहा कि लोग आज संविधान और को बदलने और छेड़छाड़ करने की बात कहकर लोग बरगलाते हैं।
परन्तु मैं वादा करता हूँ कि जब तक मैं जिंदा हूँ संविधान में छेड़छाड़ कोई नहीं कर सकता है। चिराग ने प्रधानमंत्री द्वारा चलाये जा रहे कई महत्वकांक्षी योजनाओं का भी उल्लेख किया। उन्होंने उपस्थित जनता को हेलीकॉप्टर छाप पर evm में बटन दबाकर जीताने की अपील की। मौके पर लोजपा के झारखंड प्रभारी सह जमुई सांसद अरुण कुमार भारती ने कहा कि कल तेजस्वी यादव जी ने सत्यानंद भोक्ता द्वारा किये गए गलती के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है, वे सभी जगह ऐसा ही करते है। पर जनता उन्हें नकार रही है। मौके पर चतरा भाजपा के जिला अध्यक्ष रामदेव सिंह भोक्ता से लेकर सभी नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।