Thursday, July 10, 2025
Homeखबर स्तम्भबड़ा सड़क हादसा : बारात जा रही स्कार्पियो पलटी, चार की मौत,...

बड़ा सड़क हादसा : बारात जा रही स्कार्पियो पलटी, चार की मौत, तीन घायल

पलामू :  मनातू थाना क्षेत्र के उरूर में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है, जिसमें बारातियों को लेकर जा रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी पलट गयी. इस दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गयी. वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को तुरंत स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति को नाजुक देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. सूचना पाकर घटनास्थल पर मनातू थाना प्रभारी निर्मल उराव पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर भेज दिया है.

जानकारी के अनुसार, बारात बिहार के गया जिले के छकरबंधा से झारखंड के लेस्लीगंज आ रही थी. दूल्हे के रिश्तेदार जावेद अंसारी और यासीन अंसारी, जो दोनों गोगदा गांव के निवासी थे, इस हादसे में मारे गये. इसके अलावा मुस्तकिम अंसारी की भी मौत हुई है. सभी मृतकों की उम्र लगभग 50 से 55 वर्ष बतायी जा रही है. शादी की खुशियों के माहौल में यह घटना मातम का कारण बन गयी.

RELATED ARTICLES

Most Popular