Thursday, July 3, 2025
Homeखबर स्तम्भआज 20 प्रत्याशी करेंगे नामांकन

आज 20 प्रत्याशी करेंगे नामांकन

रांची :  झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर रांची में आज गुरुवार को रांची, हटिया, कांके और मांडर विधानसभा क्षेत्र से प्रमुख पार्टियों के आठ, 18 निर्दलीय समेत कुल 20 प्रत्याशी नामांकन करेंगे. इस दौरान उनके साथ हजारों की संख्या में समर्थक भी मौजूद रहेंगे. कचहरी रोड में जुलूस भी निकलेगा. हरमू रोड, रातू रोड, रेडियम रोड और कोर्ट कंपाउंड रोड में भीड़ उमड़ेगी. जुलूस के कारण सड़क जाम लगना तय है. इसको लेकर रांची ट्रैफिक पुलिस ने आम लोगों से अपील की है. उन्होंने कहा कि शहीद चौक, कचहरी चौक, रेडियम रोड चौक से लेकर जाकिर हुसैन पार्क तक वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करें.

भाजपा : रांची से सीपी सिंह, हटिया से नवीन जायसवाल, कांके से जीतू चरण राम और मांडर से सन्नी टोप्पो नामांकन दाखिल करेंगे.

कांग्रेस : मांडर से शिल्पी नेहा तिर्की, हटिया से अजय नाथ शाहदेव, खिजरी प्रत्याशी राजेश कच्छप भी पर्चा भरेंगे.

झामुमो : रांची से प्रत्याशी महुआ माजी भी गुरुवार को नामांकन दाखिल करेंगी.

RELATED ARTICLES

Most Popular