झारखण्ड : सिंहभूम की सांसद जोबा माझी के पुत्र जगत माझी ने मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी बनाए जाने पर शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार जताया है| उन्होंने कहा कि पार्टी ने जिस भरोसा और विश्वास के साथ उन्हें प्रत्याशी बनाया है उस पर शत-प्रतिशत खरा उतरने का प्रयास करेंगे|
उन्होंने स्वयं को भाग्यशाली मानते हुए कहा पार्टी ने उन्हें उस क्षेत्र का नेतृत्व करने का अवसर दिया है| जहां से उसके दिवंगत पिता देवेंद्र माझी ने जंगल में रहने वाले लोगों के हक और अधिकार की लड़ाई लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त किये| वहीं उनकी मां वर्तमान सांसद जोबा माझी भी इस सीट से पांच बार विधायक चुनी गई|