Tuesday, December 10, 2024
Homeखबर स्तम्भराखा माइंस रेलवे स्टेशन के पास मोबाइल दुकान में चोरी

राखा माइंस रेलवे स्टेशन के पास मोबाइल दुकान में चोरी

जादूगोड़ा : जादूगोड़ा थाना अंतर्गत राखा माइंस रेलवे स्टेशन के समक्ष सौमी इलेक्ट्रॉनिक्स मोबाइल दुकान में सोमवार की रात चोरी हो गई| चोरों ने 70 पीस मोबाइल, एक लैपटॉप टॉप, दो टैबलेट, 30 हैंड फोन व 50 हजार नगद उड़ा लिये| दुकानदार राजा दास ने बताया कि बताया कि मुख्य गेट के शटर का ताला व सीसा का डोर तोड़कर चोर दुकान के अंदर घुसे और घटना को अंजाम दिया|

जादूगोड़ा थाना प्रभारी राजेश कुमार मंडल ने घटना स्थल का दौरा किया| पुलिस फोरेंसिक जांच में जुट गई है| चोर सीसीटीवी कैमरा का डिवाइस अपने साथ लेते गए हैं ताकि उनकी पहचान न हो पाए| थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में छापामारी तेज कर दी गई है, चोर जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा|

RELATED ARTICLES

Most Popular