Thursday, December 26, 2024
Homeखबर स्तम्भजेएसएससी सीजीएल पेपर लीक की जांच वाली पीआईएल पर हाईकोर्ट से नोटिस

जेएसएससी सीजीएल पेपर लीक की जांच वाली पीआईएल पर हाईकोर्ट से नोटिस

रांची :  इस वर्ष 28 जनवरी को हुई JSSC CGL परीक्षा के दौरान हुए पेपर लीक की जांच की मांग को लेकर हाईकोर्ट में दाखिल जनहित याचिका पर मंगलवार को सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान अदालत ने JSSC को नोटिस जारी करते हुए जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है. अदालत अब इस मामले में 3 दिसंबर को सुनवाई करेगा. प्रार्थियों की ओर से वरीय अधिवक्ता अजीत कुमार और अपराजिता भारद्वाज ने बहस की. वहीं JSSC की ओर से अधिवक्ता संजोय पिपरवाल ने बहस की. दरअसल राज्य सरकार ने जनवरी महीने में JSSC CGL की परीक्षा ली थी, जिसमें पेपर लीक का मामला सामने आया था. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले की जांच की थी.
पेपर लीक मामले की जांच के लिए तीन डीएसपी समेत सात पुलिस अधिकारीयों की एसआईटी गठित की थी. एसआईटी ने अपनी जांच रिपोर्ट भी कोर्ट में सौंप दी है.

उल्लेखनीय है कि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से 28 जनवरी को आयोजित कंबाइंड ग्रैजुएट लेवल एग्जाम (एसएससी-सीजीएल) की परीक्षा का पेपर लीक हो गया था. इसके बाद आयोग ने पहले थर्ड पेपर यानी सामान्य ज्ञान की परीक्षा रद्द कर दी थी. अभ्यर्थियों के हंगामे के बाद आयोग को तीनों पत्रों की परीक्षा रद्द करनी पड़ी थी. एसएससी-सीजीएल की इस परीक्षा के जरिए राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में 2025 पदों पर नियुक्ति की जानी थी. इसके लिए साढ़े छह लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. रांची पुलिस की एसआईटी ने पेपर लीक के इस केस में झारखंड विधानसभा के अवर सचिव मो. शमीम और उनके दो बेटों को फरवरी महीने में ही गिरफ्तार किया था. इनके पास से कई अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड, कई नामों वाले ब्लैंक चेक और कुछ मोबाइल फोन बरामद किए गए थे.

RELATED ARTICLES

Most Popular