घाटशिला : झारखंड श्रमिक संघ द्वारा ताम्र प्रतिभा मंच मऊभंडार काजल डन की अध्यक्षता में मजदूरों की बैठक आयोजित की गई| बैठक में मजदूरों की समस्याओं पर चिंतन मंथन किया गया| चुनाव के बाद इस पर अमल किया जाएगा| आईसीसी कॉपर मऊभंडार के सभी मजदूरों ने एक स्वर में कहा कि रामदास सोरेन ने हमें रोजगार दिए हैं, जिसके चलते हम लोग परिवार का भरन पोषण कर पा रहे हैं|
हमारे लिए ऐसे ही विधायक की जरूरत है, जो हमें सुख-दुख में साथ दे हमारे दुख को समझे, उसे ही विधायक बनाएंगे, ताकि हमारा परिवार खुशहाल से अपना जीवन यापन कर सकें| बैठक का संचालन शंभू जेना एवं धन्यवाद ज्ञापन कमल दास ने किया| मौके पर शंभु जेना, आजाद बेहरा, लक्ष्मी कांत गोराई, विश्वजीत राय, गांधी टुडू, महादेव गोराई, बासुदेव सरकार, गणेश जेना, गोविंद रवानी, स्वपन घोष, आजाद बेहरा गौरांगो बेहरा, सत्यभान पातर सहित अन्य शामिल थे|