रांची : बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन पर तंज कसा है. सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि भ्रम पालना अगर आपकी आदत बन चुकी है, तो खुशी-खुशी इस भ्रम को पालिए, लेकिन झारखंड की जनता के दिलों में भगवान बनने का भ्रम न पालिए. क्योंकि आदिवासी समाज के नाम पर राजनीति करने वालों ने आदिवासी जमीन पर ही कब्जा किया है, उसपर बैंक्वेट हॉल बनाने का सपना देखा है, वो भी हम झारखंडवासियों से अछूता नहीं है. इसके बाद भी जेएमएम- कांग्रेस गठबंधन सरकार को भ्रम पालना है, तो अच्छे से पालिए.
बस इतना याद रहे, कि जनता जब अपने जल, जंगल, जमीन और रोजगार संबंधी सवाल पूछे तो भागना नहीं है. भ्रम नहीं फैलाना और अपनी नाकामी स्वीकार कर लेना. बाबूलाल ने कहा है कि पीएम आवास योजना का लाभ झारखंड के गरीबों तक हेमंत सरकार नहीं पहुंचने दे रही है. भाजपा ने प्रण लिया है कि झारखंड का कोई भी व्यक्ति छत विहीन नहीं रहेगा, सबको पक्का मकान उपलब्ध कराया जाएगा. झारखंड में भाजपा की सरकार बनते ही ”घर साकार योजना” के तहत कुल मिलाकर 21 लाख परिवारों को पक्का आवास दिया जाएगा. साथ ही, लोगों को मकान निर्माण के लिए भाजपा सरकार के द्वारा फ्री बालू उपलब्ध कराया जाएगा.