Tuesday, December 10, 2024
Homeखबर स्तम्भगांडेय भाजपा प्रत्याशी मुनिया देवी के चुनावी कार्यालय का हुआ उद्घाटन

गांडेय भाजपा प्रत्याशी मुनिया देवी के चुनावी कार्यालय का हुआ उद्घाटन

गिरिडीह: गांडेय विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी मुनिया देवी के प्रधान चुनावी कार्यालय का उद्घाटन सोमवार को शहर के  सिहोडीह स्थित आशीर्वाद रिसॉर्ट में छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय कुमार शर्मा और पूर्व विधायक लक्ष्मण स्वर्णकार, जिला अध्यक्ष महादेव दुबे,दिनेश यादव के साथ प्रत्याशी मुनिया देवी ने फीता काटकर किया। इस दौरान प्रधान चुनावी कार्यालय में विधिवत पूजा अर्चना किया गया। वही चुनावी कार्यालय के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि भाजपा में कार्यकर्ता ही सीएम से लेकर सांसद और विधायक बनाते रहे।

यही भाजपा का परम्परा रहा है। कार्यकर्ता जब जिसे चाहे उसे सांसद, सीएम और विधायक बनाए और नीचे भी उतारे। डिप्टी सीएम शर्मा ने इस दौरान कांग्रेस पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि ये भाजपा कार्यकताओं के मेहनत का परिणाम रहा की 70 साल बाद जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुला ने भारत के संविधान को हाथ में लेकर शपथ लिया। नहीं तो आजादी से पहले ये जम्मू कश्मीर में पाप समझा जाता था। डिप्टी सीएम ने कहा कि ये भाजपा कार्यकताओं की ताकत है जिसे पीएम मोदी और अमित शाह के हाथ को मजबूत किया और 70 साल बाद देश के संविधान की शपथ ली गई और कांग्रेस कहती है भाजपा बाबा भीम राव अम्बेडकर के बनाए संविधान को बदलेगी, जबकि खुद राजीव गांधी ने पीएम होते हुए कई बार संविधान को बदला और शायद ये बात कांग्रेस भूल गई।

डिप्टी सीएम ने मौजूद कार्यकर्ताओं से कहा कि वो इस चुनाव में जनता के दरवाजे तक पहुंचे और भाजपा के संकल्प पत्र पंच प्राण के महत्व को समझाए, कि सत्ता में आने के बाद महिलाओं के खाते में 2100 जाना तय है तो साल में दो सिलेंडर फ्री के साथ हर माह सिलेंडर 500 रुपए में दिया जाएगा। जबकि पहले कैबिनेट की बैठक में 82 लाख नौकरी दिया जाना तय है। इधर पत्रकारों से बातचीत के क्रम में भाजपा प्रत्याशी मुनिया देवी ने कहा कि चुनाव को देखते हुए इस चुनाव कार्यालय की शुरुआत किया गया है। क्योंकि गांडेय की जनता अगर घरों से निकलती है तो ये तय है कि एक बेहतर जनप्रतिनिधि के चुनाव में और अच्छी सरकार बनाने के प्रति अपना योगदान देगी।

भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि 28 को नामांकन के बाद कई बड़े नेताओं के आने का चर्चा चल रहा है। वही समारोह में भाजपा नेता दिनेश यादव, सुरेश मंडल, भगीरथ मंडल, बैजनाथ वर्मा, उषा कुमारी, इंद्र नारायण वर्मा, प्रवीण चौधरी, अनील मिश्रा,पिंकी कुमारी, कविता कुमारी समेत कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular