RANCHI : झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए BSP (बसपा-बहुजन समाज पार्टी) ने भी अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. इस लिस्ट में 24 प्रत्याशियों के नाम हैं. बहुजन समाज पार्टी ने पलामू जिले की विश्रामपुर विधानसभा सीट से प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार मेहता उर्फ राजन मेहता को अपना प्रत्याशी बनाया है.
पलामू के ही पांकी विधानसभा सीट से जितेंद्र पासवान, गढ़वा से अजय कुमार चौधरी, भवनाथपुर से पंकज कुमार और मनिका से आशीष सिंह को उम्मीदवार बनाया है. जामताड़ा से लक्ष्मण गुप्ता, मधुपुर से जियाउल हक, देवघर से ज्ञानरंजन, बरकट्ठा से सरयू प्रसाद, रामगढ़ से बिन्नू कुमार महतो, बोकारो से राजेश कुमार महतो, निरसा से वकील बाउरी, धनबाद से अनवरी खातून, टुंडी से मोतीलाल किस्कू को मैदान में उतारा है. बहरागोड़ा से सनत कुमार महतो, जमशेदपुर पश्चिम से वृन्दावन दास, ईचागढ़ से कल्याण चंद्र सिंह, सरायकेला से रवींद्र उरांव, चाईबासा से तुरी सुंडी, मनोहरपुर से परदेसी लाल मुंडा, सिसई से वंदे कुमार तिर्की, बिष्णुपुर से स्टीफन किंडो, अनुज कुंडेश्वर सिमडेगा से और शिवराज बड़ाईक कोलेबिरा से उम्मीदवार बनाये गये हैं. बसपा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार मेहता उर्फ राजन मेहता के अनुसार उनकी पार्टी सभी 81 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. पलामू के हुसैनाबाद विधानसभा सीट के लिए भी उम्मीदवार की सूची जारी की जाएगी.
बसपा ने भी कैंडिडेट किए फाइनल
RELATED ARTICLES