Tuesday, December 10, 2024
Homeखबर स्तम्भईसीआरकेयू द्वारा 22 अक्टूबर को होगा नोमिनेशन दाखिल

ईसीआरकेयू द्वारा 22 अक्टूबर को होगा नोमिनेशन दाखिल

  • धनबाद मंडल के 14 शाखाओं के प्रतिनिधि पहुंचेंगे हाजीपुर

धनबाद : ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन 22 अक्टूबर को हाजीपुर महाप्रबंधक कार्यालय में मान्यता प्राप्त के लिए होने वाले चुनाव के लिए नॉमिनेशन दाखिल करेगा। इस मौके पर यूनियन द्वारा एक जनसभा का भी आयोजन किया गया है जिसमें मुख्य अतिथि ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा जी होंगे। इस सभा में हजारों समर्थकों को ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष डी के पांडेय ,महामंत्री एस एन पी श्रीवास्तव तथा वरीय साथी बी के सिंह संबोधित करेंगे।

ईसीआरकेयू के केंद्रीय संगठन मंत्री नेताजी सुभाष और धनबाद शाखा दो के अध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी एन के खवास ने बताया कि पूरे धनबाद मंडल का नेतृत्व अपर महामंत्री मोहम्मद ज़्याउद्दीन और एआईआरएफ के जोनल सेक्रेटरी ओपी शर्मा करेंगे। इधर धनबाद मंडल के 14 शाखाओं ने नॉमिनेशन दाखिला के मौके पर अधिक से अधिक कर्मचारियों के उपस्थिति के लक्ष्य पर काम कर रहे हैं ।

सभी शाखा सचिव अपने अपने शाखा का नेतृत्व करते हुए हाजीपुर पहुंचेंगे जिसमें शाखा सचिव जे के साव, बी के दुबे,आर के सिंह, सी पी पाण्डेय, उमेश कुमार सिंह,सुनील कुमार सिंह,आर एन चौधरी,अजीत कुमार,आर एन चौधरी,महेन्द्र प्रसाद महतो,चंदन शुक्ल,आई एम सिंह,पी के सिन्हा,बृज किशोर साव और बी बी सिंह,आदि अपने अपने स्तर पर प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं। साथ ही साथ, हर रेलकर्मी के साथ संपर्क बनाने के लिए गेट मिटींग, डिपु विजिट और सामंजस्य स्थापित करने के कार्यक्रम में जुटे हुए हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular