चतरा : लावालौंग थाना क्षेत्र के सांभे मड़वा गांव में अफीम की खेती करने के उद्देश्य से ट्रैक्टर से वन भूमि को जुताई करते हुए लावालौंग थाना प्रभारी रूपेश कुमार एवं वनकर्मी के द्वारा संयुक्त कारवाई में सरयू गंझू ग्राम विशनपुर एवं बबलू खान को गिरफ्तार किया गया है। वहीं जुताई में प्रयुक्त ट्रैक्टर को जप्त कर लावालौंग थाना कांड संख्या 69/24 दर्ज किया गया। वहीं गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत चतरा में भेज दिया गया है। थाना प्रभारी रूपेश कुमार ने लावालौंग क्षेत्र के सभी लोगों से अपील किया है कि अफीम पोस्ता की खेती ना करे। वर्ना आप जेल के सलाखों के पीछे जाओगे। अफीम एक जानलेवा तथा घातक हथियार के तरह पदार्थ है। जिसके जद में जाने से जिंदगी तबाह और मौत का शिकार हो जाता है।आपकी जिंदगी बहुत कीमती है साथ हीं अपने बच्चों और परिवार को आप बहुत जरूरी है इसे त्याग करें सुखी जीवन बिताए।