Tuesday, July 8, 2025
Homeखबर स्तम्भकमिटि के समक्ष जमीन संबंधित मुआवजा मामले को लेकर अपना पक्ष रखा

कमिटि के समक्ष जमीन संबंधित मुआवजा मामले को लेकर अपना पक्ष रखा

खलारी : केडीएच परियोजना पदाधिकारी के द्वारा गठित कमिटि के समक्ष जालिम सिंह ने शुक्रवार को परियोजना कार्यालय में अपना पक्ष रखा। इस संबंध में जालिम सिंह ने बताया कि विश्रामपुर में खाता संख्या 31 प्लाट नम्बर 465, 466, 467, 468 रकबा 2.07 एकड़ का मामला उच्च न्यायालय में चल रहा है। जिसके आलोक में जमीन संबंधित मुआवजा मामले को लेकर अपना केडीएच परियोजना में परियोजना पदाधिकारी द्वारा गठित कमिटि के सामने अपना पक्ष रखने की बात कही थी। ताकि उपरोक्त वर्णित केस की जांच करके आगे की कार्रवाई बढ़ाई जा सके, जो जमीन के मुआवजा से संबंधित है। जालिम सिंह अपने जमीन के कागजात के साथ एवं गवाह के रूप में विश्रामपुर के खतियानी रैयत के साथ गए थे। इस दौरान खतियानी रैयत ने अपना बयान दर्ज कराया जिसमे रैयतो ने कहा कि जालिम सिंह के द्वारा जो जमीन का दावा प्रस्तुत किया गया है वह सही है और उक्त जमीन पर जालिम सिंह के दखल कब्जा में है। गठित कमिटि में मैनेजर राघवेंद्र गांधी, कार्मिक अधिकारी नवनीत शेखर, श्रीचंद रामपुकार नोनिया एव रैयतो में जालिम सिंह के अलावा मुखिया दीपमाला कुमारी, सोमरा गंझू, दामोदर गंझू, किशुन गंझू, सोनू गंझू, प्रभाकर गंझू, सुनीता देवी, लालजीत गंझू, दसरथ तुरी, देवलाल गंझू, नीलेश गंझू आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular