Tuesday, July 8, 2025
Homeखबर स्तम्भनामांकन के प्रथम दिन बिका एक नामांकन प्रपत्र

नामांकन के प्रथम दिन बिका एक नामांकन प्रपत्र

सिमरिया : सिमरिया अनुमंडल कार्यालय में विधानसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार को विधिवत प्रारंभ की गई है। नामांकन के प्रथम दिन एक नामांकन प्रपत्र बिका है।यह प्रपत्र झामुमो नेता सह महागठबंधन उम्मीदवार मनोज कुमार चंद्रा के लिए उनकी पत्नी प्रेमलता चंद्रा ने खरीदी है।इधर नामांकन प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलाने  के लिए अनुमंडल कार्यालय के पहूंच पथ में बेरीकेटींग लगाई गई है। कार्यालय के सौ मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू किया गया है। कार्यालय की सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी  व चाक चौकस कर दी गई है। अनुमंडल पदाधिकारी सन्नी राज ने सभी राजनीतिक दलों को आचार संहिता का पालन करने का निर्देश दिया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular