लोहरदगा : जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने कहा कि विधानसभा आम निर्वाचन, 2024 को लेकर आज अधिसूचना जारी कर दी गई। आज से नामांकन पत्रों की बिक्री व नामांकन प्रारंभ हो गया। नामांकन करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर है।
नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी 28 अक्टूबर को की जाएगी। नाम वापस लेने के लिए अंतिम तिथि 30 अक्टूबर होगी। मतदान 13 नवंबर को होगा। मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी।