Monday, March 24, 2025
Homeखबर स्तम्भबारह पड़हा जतरा पूजा सात नवम्बर को

बारह पड़हा जतरा पूजा सात नवम्बर को

रांची : बारह पड़हा जतरा पूजा समिति मिसिर गोंदा के तत्वावधान में जतरा पूजा की तैयारी लेकर सोमवार को एक बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता मौजा के पाहन बिरसा पाहन ने किया और संचालन कृष्णा उरांव ने किया।

मौके पर बिरसा मुंडा ने कहा कि इस वर्ष 07 नवंबर को बारह पड़हा जतरा पूजा का आयोजन होगा । जतरा एवं अखड़ा स्थल में पाहन एवं कोटवार के जरिये विधिवत रूप से परंम्पारागत रीति रिवाज, विधि-विधान, 12 मुर्गों की बलि प्रथा और धार्मिक कर्मकाण्ड से पूजा-अर्चना होगी। समिति के अध्यक्ष कृष्णा उरांव ने कहा कि जतरा पूजा की तैयारी को लेकर 12 गांवों के पाहन के साथ बैठक हुई। इस बार भी रीति-रिवाजों के साथ जतरा पूजा सम्पन्न किया जाएगा।

बैठक में मुख्य रूप से पड़हा महतो राजा संदीप उरांव, जयपुर मौजा के पिंकल गाड़ी, भीठा मौजा के सोनू पाहन, कोंगे जयपुर के निर्मल पाहन, रंजीत पाहन, हथिया गोंदा के लाखों उरांव, मतलु कच्छप, पतरा गोंदा के लखन मुंडा, चंदवे के विनोद पाहन, सुजय पाहन, टिकली टोली के डब्लू मुंडा, गोलु मुंडा, समिति के अध्यक्ष कृष्णा उरांव, सचिव मुकेश लकड़ा, कोषाध्यक्ष ललित लिंडा, संरक्षक देवनारायण उरांव, जगन्नाथ उरांव , मंगा उरांव और सुरेश टोप्पो सहित अन्य मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular