रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को रिम्स पहुंचे, वहां उन्होंने कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट में इलाजरत चतरा सांसद कालीचरण सिंह के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनसे बातचीत कर उनका हाल चाल जाना. मुख्यमंत्री ने सांसद कालीचरण सिंह और शहीद वंशज दुरगुरिया सिरका के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.
मौके पर मुख्यमंत्री ने इलाजरत अन्य मरीजों से भी मुलाकात की और उनका हाल चाल जाना . मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि रिम्स प्रबंधन पूरी कुशलता से और प्रतिबद्धता के साथ मरीजों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवा प्रदान करे. मुख्यमंत्री ने उपस्थित चिकित्सकों को सभी मरीजों का बेहतर इलाज व जरूरी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.