Tuesday, December 10, 2024
Homeखबर स्तम्भमलेशिया से पति का शव लाने के लिए डेढ़ माह से दर-दर...

मलेशिया से पति का शव लाने के लिए डेढ़ माह से दर-दर भटक रही गिरिडीह की महिला

गिरिडीह : जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के औरा पंचायत निवासी 36 वर्षीय संजय महतो की मौत पिछले एक महीने पूर्व दो सितंबर को मलेशिया में हो गयी थी। पति के अंतिम दर्शन और दाह-संस्कार के लिए उसकी पत्नी जगह-जगह गुहार लगा रही हैं लेकिन अभी तक शव नहीं पहुंचा है।

सुनिता देवी ने सोमवार को कहा कि परिवार की माली हालत को देखते हुए पति मलेशिया गए थे। वहां केईसी इंटरनेशनल लिमिटेड कंपनी में कार्यरत थे। इसी बीच अचानक विगत 02 सितंबर को उनकी मौत का समाचार मिलने पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा। मौत को लगभग एक महीने से अधिक हो गये लेकिन अभी तक मलेशिया से उसके पति का शव यहां नहीं पहुंच सका। इस संबंध में कंपनी से कोई सकारात्मक जवाब न मिलने से परिवार काफी परेशान है। शव को लाने के लिए पत्नी जनप्रतिनिधियों से लेकर सरकार तक से गुहार लगा रही है।

इस मामले में प्रवासी मजदूरों के हित में कार्य करने वाले समाजसेवी सिकन्दर अली ने मृतक के घर पहुंचकर संवेदना प्रकट करते हुए कंपनी और सरकार से उचित मुआवजा के साथ शव को जल्द भारत लाने की मांग की है।

RELATED ARTICLES

Most Popular