शिमला : हिमाचल प्रदेश सरकार ने 12 एचएएस अधिकारियों के तबादले और नियुक्ति आदेश जारी किए हैं। पांच एचएएस अफसरों का तबादला किया गया है, वहीं तैनाती का इंतज़ार कर रहे सात एचएएस अफसरों को नियुक्ति मिली है। इस सम्बंध में सोमवार देर रात मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना की ओर से दो अलग-अलग अधिसूचनाएं जारी की गई हैं।
इसके मुताबिक अमित कलथेक को ऊर्जा निदेशालय में एमपीपी व पावर विभाग में सहायक सचिव लगाया गया है। आकांक्षा शर्मा को स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग में सहायक सचिव का जिम्मा मिला है। नियुक्ति का इंतज़ार कर रही ओशिन शर्मा को भाषा, कला व संस्कृति विभाग में सहायक सचिव के पद पर तैनाती मिली है। इसी तरह कुलवंत सिंह पोटन को शिक्षा विभाग (उच्चतर शिक्षा निदेशालय) में सहायक सचिव, मोहित रत्न को राजस्व विभाग (निदेशालय लेंड रिकार्ड) में सहायक सचिव लगाया है।