चान्हो : बिजुपाड़ा निवासी राजकुमार उरांव नामक युवक से 71 हजार रुपये की साइबर ठगी का मामला सामने आया है। राजकुमार उरांव ने कार्रवाई की मांग को लेकर सोमवार को चान्हो थाना ना में आवेदन दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
राजकुमार को साइबर ठग ने पहले गोल्डन हाइक नामक एक व्हाट्सएप ग्रुप के चैनल से जोड़ा और उससे कहा गया कि चैनल को फॉलो कराने पर उसे प्रति फॉलो 50 रुपये दिया जायेगा। इसके बाद उसे फॉलो के अनुसार 21 सौ रुपये का भुगतान भी किया गया। इसके बाद 52 हजार रुपये का भुगतान करने का झांसा देकर उससे तीन बार में 71 हजार रुपये की ठगी कर ली गयी।