Monday, March 24, 2025
Homeखबर स्तम्भआईआईबीएक्स पर जल्द लॉन्च होगा सिल्वर डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट, रेगुलेटर की मंजूरी का...

आईआईबीएक्स पर जल्द लॉन्च होगा सिल्वर डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट, रेगुलेटर की मंजूरी का इंतजार

नई दिल्ली : इंडिया इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज (आईआईबीएक्स) पर जल्दी ही सिल्वर डेरिवेटिव कांट्रैक्ट लॉन्च होने की उम्मीद है। इसके लिए आईआईबीएक्स की ओर से रेगुलेटर इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विसेज सेंटर्स अथॉरिटी (आईएफएससीए) के पास रेगुलेटरी सबमिशन का काम किया जा चुका है।

रेगुलेटरी अप्रूवल मिलते ही सिल्वर डेरिवेटिव कांट्रैक्ट की लॉन्चिंग हो जाएगी। फिलहाल आईआईबीएक्स पर चांदी की स्पॉट ट्रेडिंग होती है। आपको बता दें कि इसके पहले इसी साल जून के महीने में आईआईबीएक्स ने गोल्ड के फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट्स की शुरुआत की थी। अब इससे एक कदम आगे बढ़ते हुए सिल्वर के भी डेरिवेटिव कांट्रैक्ट्स लाने की इस इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज पर तैयारी कर ली गई है।

आईआईबीएक्स पर सिल्वर की स्पॉट ट्रेडिंग पहले से ही चल रही है। पिछले साल दिसंबर के महीने में इसकी लांचिंग हुई थी। 2023-24 के दौरान इसकी टोटल ट्रेडेड वैल्यू 69.8 करोड़ डॉलर थी, जबकि इस दौरान ट्रेडेंड वॉल्यूम 908.8 टन रहा था।

RELATED ARTICLES

Most Popular