Monday, March 24, 2025
Homeखबर स्तम्भकोडरमा में गृह रक्षक बहाली दौड़ के दौरान तीन महिला अभ्यर्थी घायल

कोडरमा में गृह रक्षक बहाली दौड़ के दौरान तीन महिला अभ्यर्थी घायल

कोडरमा : जिले में गृह रक्षक की बहाली को लेकर केटीपीएस फोर लेन में शारीरिक दक्षता के तहत रविवार को आयोजित दौड़ के दौरान तीन महिला अभ्यर्थी गिरकर घायल हो गईं। घायलों में चंदवारा निवासी रजनी कुमारी, लक्ष्मी कुमारी और पुष्पा कुमारी हैं। पुलिस ने घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया है।

इधर, एक अन्य घटना में कोडरमा थाना क्षेत्र के होली फैमिली हॉस्पिटल के नजदीक रविवार को सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो व्यक्ति घायल हो गए। घायलों की पहचान कोडरमा के बरसोतियाबर निवासी राजेंद्र पासवान (45) एवं पांडेयडीह निवासी किशुन यादव (44) के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों की सहायता से उन्हें सदर अस्पताल कोडरमा पहुंचाया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular