Wednesday, November 6, 2024
Homeखबर स्तम्भ9 करोड़ की लागत से बनने वाले दो पुल का सदर विधायक...

9 करोड़ की लागत से बनने वाले दो पुल का सदर विधायक ने किया शिलान्यास

अमित बरदियार छठ घाट से सिहोडीह के बीच उसरी नदी पर बनेगा पुल

गिरिडीह : शास्त्री नगर स्थित अमित बरदियार छठ घाट से नंदन नगर सिहोडीह तक उसरी नदी पर बनने वाले पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास शनिवार को गिरीडीह विधायक सुदीब्य कुमार सोनू ने विधिवत रूप से किया। ग्रामीण कार्य विभाग विशेष प्रमंडल के द्वारा पुल का निर्माण कराया जाएगा।

मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना अंतर्गत पुल बनेगा और इसकी लम्बाई 135.52 मी0 होगी। पुल लगभग 6 करोड रुपए की लागत से तैयार की जाएगी। इधर सदर प्रखण्ड के अकदोनी कला में खाखो नदी पर पुल निर्माण को लेकर भी शिलान्यास कार्यक्रम किया गया। इस पुल की लंबाई 77.44 मीटर होगी और 3 करोड़ 39 लाख की लागत से निर्माण होगा। दोनों पुल के निर्माण होने से लोगों को आवागमन में सुविधा होगी।

इस बाबत विधायक श्री सोनू ने कहा कि पुल निर्माण हो जाने के बाद सिहोडीह वासियों को शहर आने में सहूलियत होगी। वहीं अकदोनी कला के लोगों को भी आगमन में सहूलियत होगी। इन्होंने गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य कराने को लेकर निर्देश दिया है। मौके पर वार्ड पार्षद अशोक राम, प्रमिला मेहरा,पूर्व मुखिया संदीप शर्मा,सुशील शर्मा, मोहम्मद सिराज इमाम, मनोज शर्मा ,एग्जीक्यूटिव इंजीनियर भोलाराम सहित कई पार्टी के प्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular