RANCHI : आईएएस अधिकारी मंजूनाथ भजंत्री चर्चा में हैं. उन्हें 30 सितंबर को सराकार की तरफ से रांची का डीसी बनाया गया था. जिसके बाद एक अक्टूबर को उन्होंने पद भार ग्रहण किया. लेकिन अब एक बार फिर से सरकार और चुनाव आयोग मंजूनाथ भजंत्री को लेकर आमने-सामने है. आयोग ने मंजूनाथ को डीसी बनाए जाने पर नाराजगी जतायी है. आयोग की तरफ से सरकार को एक चिट्ठी लिखी गयी है. चिट्ठी मुख्य सचिव को लिखी गयी है. चिट्टी में साफ तौर से आयोग मंजूनाथ को रांची का डीसी बनाए जाने का विरोध कर रहा है. आयोग का कहना है कि ऐसा होना हाईकोर्ट के आदेश का उल्लंघन है.
चुनाव आयोग ने मंजूनाथ भजंत्री को रांची डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित करने के आदेश के हाईकोर्ट के फैसले का उल्लंघन बताया है. आयोग ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर 6 दिसंबर 2021 के आदेश का अनुपालन करने को कहा है. साथ ही 15 दिनों में कार्रवाई रिपोर्ट आयोग को भेजने का आदेश दिया. आयोग ने 6 दिसंबर 2021 को आदेश जारी कर देवघर के तत्कालीन डीसी मंजूनाथ भजंत्री को पद से हटाने, विभागीय कार्यवाही करने और आयोग की अनुमति के बिना चुनाव कार्य से जुड़े पद पर पदस्थापित नहीं करने का आदेश दिया था.