Wednesday, November 6, 2024
Homeखबर स्तम्भमुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कांटाटोली फ्लाईओवर का किया उद्धाटन

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कांटाटोली फ्लाईओवर का किया उद्धाटन

RANCHI : राजधानी के कांटाटोली फ्लाईओवर (2.24 किलोमीटर) (योगदा सत्संग आश्रम, बहुबाजार से शांति नगर कोकर वाया कांटाटोली) पर आवागमन शुरू हो गया. इसके बनने से हर दिन के जाम से भी मुक्ति मिलेगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को बहुबाजार स्थित संत पॉल कैथेड्रल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में राज्यवासियों को यह सौगात दी. नगर विकास विभाग अंतर्गत जुडको ने इस योजना को 224.94 करोड़ की लागत से बनवाया है.

सीएम ने इस फ्लाईओवर के साथ-साथ 3264 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास किया. इसमें 792.10 करोड़ की कुल चार योजनाओं का उद्घाटन व 2471.90 करोड़ की 27 योजनाओं का शिलान्यास किया गया. इसमें पथ निर्माण विभाग की परियोजना सहजानंद चौक से जज कॉलोनी कांके रोड तक 3.5 किमी लंबा हरमू एलिवेटेड भी शामिल हैं. इस अवसर पर दीप प्रज्ज्वलन करके कार्यक्रम की शुरुआत की गयी.

RELATED ARTICLES

Most Popular