Friday, January 3, 2025
Homeखबर स्तम्भसरस्वती शिशु विद्या मंदिर में गणित विज्ञान मेला का आयोजन किया गया

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में गणित विज्ञान मेला का आयोजन किया गया

गिरीडीह : विज्ञान के क्षेत्र में हो रहे नए-नए प्रयोग को लेकर सोमवार को बरगंडा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में गणित विज्ञान मेला का आयोजन किया गया। मेला का उद्घाटन डॉ सतीश्वर प्र

 सिन्हा,उपाध्यक्ष,विद्या विकास समिति झारखंड और प्रधानाचार्य आनंद कमल ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर और नारियल फोड़कर किया।  प्रधानाचार्य ने बताया कि प्रदर्शनी शिशु,बाल,किशोर और तरुण चार वर्गों में बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रदर्श प्रस्तुत किया।विज्ञान में 250 एवं गणित में 112 कुल 362 प्रदर्श लगाए गए।निर्णायक की भूमिका में के आई टी,गिरिडीह के10एवं विद्यालय के गणित, विज्ञान के आचार्यों ने मूल्यांकन किया।प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त बच्चों को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।कहा कि प्रथम स्थान प्राप्त भैया बहन प्रांतीय गणित-विज्ञान मेला में भाग लेंगे और यह हर्ष की बात है कि इस बार गणित-विज्ञान मेला स्थानीय विद्यालय में आयोजित है।बच्चों में वैज्ञानिक सोच पैदा करने के लिए ही विद्या भारती प्रतिवर्ष इस प्रकार के मेले का आयोजन करती है। विद्यालय परिवार विजेता बच्चों के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना करता है।

मौके पर डॉ सिन्हा ने कहा कि बच्चों को ज्ञान-विज्ञान के क्षेत्र में प्राचीन एवं अर्वाचीन उपलब्धियां से अवगत कराते हुए उनमें क्रिया आधारित अध्ययन,अवलोकन,अन्वेषण एवं संश्लेषण प्रवृत्ति का विकास करना एवं वैज्ञानिक नवाचार को प्रोत्साहित करना है। कार्यक्रम में समिति सदस्य उमेश प्रसाद सिन्हा,रामजी प्रसाद,विज्ञान प्रमुख राजीव सिन्हा एवं समस्त आचार्य- दीदी का सराहनीय योगदान रहा।

RELATED ARTICLES

Most Popular