Sunday, February 9, 2025
Homeखबर स्तम्भलायंस क्लब ऑफ़ गिरिडीह एलिट के द्वारा छतरी और गार्डन अंब्रेला का...

लायंस क्लब ऑफ़ गिरिडीह एलिट के द्वारा छतरी और गार्डन अंब्रेला का वितरण किया गया

गिरिडीह : लायंस क्लब ऑफ़ गिरिडीह एलिट के द्वारा वन डिस्ट्रिक्ट वन एक्टिविटी के तहत आज सुबह सिहोडीह में 25 घरेलू कामकाजी महिला के बीच छतरी का वितरण किया गया।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जोन चेयरपर्सन लायन धर्म प्रकाश ने कहा कि क्लब के द्वारा आज लगातार तीसरा दिन जरूरतमंद घरेलू कामकाजी महिला के बीच छतरी का वितरण किया गया तथा छोटे-छोटे दुकानदार जैसे मोची फल विक्रेता चाय विक्रेता के बीच 10 गार्डन अंब्रेला का वितरण किया गया। कार्यक्रम लगातार तीसरा दिन जारी रहा। क्लब अध्यक्ष लायन दशरथ प्रसाद ने कहा कि हमारा क्लब लगातार तीन दिनों से जरूरतमंद घरेलू कामकाजी महिलाओं के बीच 100 से अधिक छतरी का वितरण किया है।

जिला चेयरपर्सन लायन राजेश कुमार गुप्ता ने कहा कि हमारे क्लब के द्वारा छोटे-छोटे 10 दुकानदारों को गार्डन अंब्रेला दिया गया। छोटे-छोटे दुकानदार फुटपाथ पर काम करते हैं तथा उन्हें धूप और पानी का सामना करना पड़ता है इसलिए हमारा क्लब उन लोगों को गार्डन अमरेला दिया है। इस कार्यक्रम में इनके अलावे रीजन चेयरपर्सन लायन परमजीत सिंह छाबड़ा कोषाध्यक्ष राहुल प्रसाद मसरूर आलम सिद्दीकी गुंजन कुमार शर्मा सहित क्लब के कई सदस्य उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular