Thursday, November 21, 2024
Homeक्राइमपुलिस पिकेट हटाने के विरोध में गिरिडीह में सड़क जाम

पुलिस पिकेट हटाने के विरोध में गिरिडीह में सड़क जाम

गिरिडीह : जिले के देवरी प्रखंड में भेलवाघाटी थाना क्षेत्र में पुलिस पिकेट को बंद करने के फैसले के विरोध में ग्रामीणों ने रविवार सुबह डहुआटांड़ – चौकी सड़क को जाम कर दी। बताया जाता है कि रविवार को चौकी पिकेट को बंद करके जवान रवाना होने वाले थे, इसकी जानकारी होते ही ग्रामीण पिकेट के पास पहुंचकर जवानों व पदाधिकारियों से नहीं जाने का आग्रह किया। इसके बाद सड़क को जाम कर दी।

ग्रामीणों का कहना था कि नक्सल गतिविधि पर अंकुश लगाने के लिए सत्रह वर्ष पूर्व गिरिडीह के भेलवाघाटी थाना क्षेत्र में पुलिस पिकेट बनाकर जैप जवानों को तैनात किया गया था। पुलिस पिकेट बनने के बाद इस क्षेत्र में नक्सल गतिविधि पर अंकुश लगने के साथ-साथ लोगों को सुरक्षित माहौल मिला। लेकिन पुलिस पिकेट हटाने के निर्णय से असुरक्षा का माहौल उतपन्न हो जाएगा।

चौकी से कुछ दूरी पर ही बिहार का जंगली इलाका शुरू हो जाता है, जहां अब भी नक्सलियों का विचरण होता है। पिकेट हटने के बाद नक्सली पुनः इस क्षेत्र में अपनी गतिविधियां बढ़ा सकते हैं। इसे देखते हुए चौकी पुलिस पिकेट को बंद करने के निर्णय पर पुनर्विचार करते हुए पिकेट को यथावत रखा जाए।

RELATED ARTICLES

Most Popular