Saturday, April 26, 2025
Homeखबर स्तम्भस्कॉलर B.Ed कॉलेज की ओर से स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत एक्टिविटी...

स्कॉलर B.Ed कॉलेज की ओर से स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत एक्टिविटी वर्कशॉप प्रशिक्षुओं द्वारा किया गया

गिरिडीह : स्कॉलर B.Ed कॉलेज की ओर से स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत शनिवार को मौलाना आजाद चौक स्थित डोमिनोज सेंटर में एक्टिविटी वर्कशॉप प्रशिक्षुओं द्वारा किया गया इस मौके पर पिज़्ज़ा बनाने का तरीका सीखा गया। साथ ही कुकिंग से संबंधित अन्य गतिविधियों की भी जानकारी प्रशिक्षुओं ने ली। यहां के बाद न्यू पुलिस लाइन पपरवाटांड में एसएसबी पुलिस अधिकारी के साथ वार्ता किया और कई जानकारियां से अवगत हुए। मौके पर प्रिंसिपल हरदीप कौर कमांडेंट पीएल शर्मा ने इस संबंध पूरी जानकारी दी मौके पर कॉलेज के शिक्षक शिक्षिकाएं और प्रशिक्षु मौजूद थे। वही मौके पर गीता गुप्ता, आशीष राज ,प्रवीण मिश्रा, रणजीत सिंह, मनीष जैन , रिचा, अजय ,कामदेव सहित कई  प्रसिछू छात्र छात्रा है मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular