Sunday, July 6, 2025
Homeखबर स्तम्भझूठ की सरकार चला रहे हैं हेमंत सोरेन : रवि किशन

झूठ की सरकार चला रहे हैं हेमंत सोरेन : रवि किशन

हजारीबाग : बड़कागांव के प्लस टू हाई स्कूल मैदान में भाजपा की परिवर्तन सभा में मुख्य अतिथि और उत्तर प्रदेश के गोरखपुर सांसद रवि किशन ने कहा कि झारखंड से हेमंत सोरेन सरकार को उखाड़ फेंकना है। झारखंड में परिवर्तन के लिए मैं उत्तर प्रदेश से आपके पास आया हूं।

रवि किशन ने कहा कि बिटिया योजना के लिए 75 हजार रुपये देने का हेमंत सरकार ने वादा किया था लेकिन 75 रुपये भी नहीं मिला। पांच लाख नौकरी का वादा किया गया था। बेरोजगारों को नौकरी नहीं मिली। हेमंत सोरेन झूठ की सरकार चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि झारखंड में घूसपैठ और धर्मांतरण हो रहा है। इसलिए हमें मिलकर परिवर्तन करना है।

सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार वादा खिलाफी कर रही है। बेरोजगारों को न तो नौकरी मिल रही है और न ही बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा है। सभा में राकेश प्रसाद ने कहा कि झारखंड में हम सभी मिलकर परिवर्तन करें। इस मौके पर भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular