Saturday, June 21, 2025
Homeखबर स्तम्भजेएसएलपीएस के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य करने वाले महिलाओं ने उचित...

जेएसएलपीएस के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य करने वाले महिलाओं ने उचित मानदेय की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना दिया

गिरिडीह : जेएसएलपीएस के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य करने वाले महिलाओं ने उचित मानदेय की मांग को लेकर मंगलवार भंडारीडीह स्थित जेएसएलपीएस कार्यालय में अनिश्चितकालीन धरना दिया। महिला कर्मियों का कहना है कि जब तक हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तब तक यह धरना जारी रहेगा। बताया गया कि वर्ष 2015 से जेएसएलपीएस केडर जैसे AW CRP EP JRP MBK अपने कार्यक्षेत्र में निष्ठा पूर्वक महीने के सभी 30 दिन तक कार्य करते हुए आ रहे हैं। लेकिन हम सभी महिलाओं को सिर्फ पहले जो मानदेय तय था वही मिल रहा है अब तक इसमें कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। महिला कर्मियों ने बताया कि महंगाई चरम पर है ऐसे में इतने कम मानदेय में हम लोगों का गुजारा संभव नहीं है इसीलिए हम लोग सरकार से मांग करते हैं कि काम के बदले हम सभी JSLPS के सभी केड़र को सम्मानजनक मानदेय दिया जाए। मंडे से संबंधित मांग को लेकर जिला प्रबंधक जेएसएलपीस के नाम एक आवेदन दिया गया। मौके पर पूनम कुमारी शबाना परवीन नसीम अफसारी सपना देवी कंचन वर्मा सरिता शर्मा जूली भारती बबीता कुमारी रिंकू कुमारी बबीता देवी रीना वर्मा प्यारी कुमारी पिंकी देवी पुष्पा वर्मा आश्या तस्ली आदि महिला कर्मी मौजूद थी।

RELATED ARTICLES

Most Popular