चतरा : मुख्यमंत्री ने इटखोरी भद्रकाली मैदान से कोडरमा व चतरा जिला वासियों को दिया करोड़ों के सौगात. मंच से अपने संबोधन में कहा पौधे बरसात के मौसम में लगाए जाते हैं नहीं तो पौधे सुख जाते हैं.
भारतीय जनता पार्टी के सरकार ने वही किया हमारे लगाए हुए पौधे को फुट डालकर ले गया लेकिन वो भी मंशा पूरा नहीं हुआ वो पौधे सुख गए। हमारे मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने अपने राज्य की बहन बेटियों के तकलीफ को समझा और उसे अनेकों योजनाओं से लाभान्वित करने का कार्य किया। झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत झारखंड के 18 से 50 वर्ष की मंईयां को प्रत्येक माह एक हजार रुपया देने का कार्य किया जा रहा है.
मुख्यमंत्री हमारी सरकार राज्य रांची से चलने वाला सरकार नहीं है, गांव से चलने वाली सरकार है. सरकार आपके द्वार चौथीबार पूरे राज्य में चलाई जा रही है। अधिकों अधिक आवेदन आए और उसका निष्पादन किया गया.