CHATRA : सिविल सर्जन कार्यालय चतरा में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. जिला राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण नोडल पदाधिकारी डॉक्टर एल. आर. पाठक के द्वारा शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर, सहिया रैली, Miking, Signature campaign एवं शपथ ग्रहण कर किया गया. यह tobacco free youth compaign 2.0 का संचालन 60 दिनों तक किया जाना है. तंबाकू मुक्त जिला बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाना है.
1. तंबाकू के दुष्परिणामों के बारे में जन जागरूकता अभियान चलाया जाना है.
2. शिक्षण संस्थानों को तंबाकू मुक्त घोषित किया जाना है.
3. तंबाकू मुक्त ग्राम घोषित किया जाना है.
4.Cotpa2003,PECO2019 का अनुपालन चतरा जिला अंतर्गत किया जाना है.