पलामू : नहाने के दौरान मेदिनीनगर के कोयल नदी में डूबने वाले घासपट्टी के सक्षम कुमार का शव बरामद कर लिया गया है। तीन दिन बाद मेदिनीनगर सदर थाना क्षेत्र के सिंगरा के सिद्धवन इलाके में कोयल नदी के बीचोबीच डेड बॉडी फंसी हुई थी। सूचना मिलने पर मौके पर पहूंचे परिजन ने शव की पहचान की। पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए एमआरएमसीएच में भेज दिया है। बताते चले कि शुक्रवार की शाम नहाने के दौरान नावाटोली स्थित कोयल नदी तट पर सक्षम डूब गया था।
शुक्रवार, शनिवार और रविवार को परिजन एवं अन्य लोगों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चल पा रहा था। इसी क्रम में सोमवार सुबह उसकी डेड बॉडी बरामद हुई। जिस जगह डेड बॉडी मिली वहां कोयल नदी की चौड़ाई काफी है। ऐसे में डेड बॉडी के इस इलाके में आने पर मिलने की संभावना ज्यादा है। कोयल नदी के बीचो-बीच डेड बॉडी बालू पर फंसी हुई थी। स्थानीय लोग नदी किनारे टहलने गए थे। उन्होंने नदी के बीच धारा में डेड बॉडी को दिखा और फिर पुलिस को सूचना दी। पुलिस की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और शिनाख्त की।