पलामू : शिक्षा परियोजना पलामू के तत्वावधान में डालटनगंज के जिला स्कूल में सोमवार से तीन दिवसीय खेलो झारखंड-2024 का शुभारंभ हुआ। खेल समारोह का उद्घाटन क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक दुर्गानंद झा, जिला खेल पदाधिकारी दीपक कुमार मिश्र, जिला शिक्षा अधीक्षक संदीप कुमार व एडपीओ जान मुथू ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।
संचालन शिक्षक परशुराम तिवारी ने किया। सभी प्रतिभागियों के द्वारा मार्च पास्ट किया गया। कस्तूरबा सतबरवा एवं मनातू की छात्राओं ने बैंड के साथ मोहक प्रदर्शन किया, जबकि कस्तूरबा की ही छात्राओं ने बहुत ही आकर्षक व साहसिक करतब दिखाकर खूब तालियां बटोरीं।
खेलो झारखंड अंतर्गत जिला स्तरीय पर बालक एवं बालिका वर्ग में अंडर-14, अंडर-17 एवं अंडर-19 का कबड्डी, खो-खो, वालीबाल, शतरंज एवं योग के इवेंट आयोजित किये जा रहे हैं।