Saturday, April 26, 2025
Homeझारखंडरक्तदान शिविर में 35 यूनिट रक्तदान किया गया

रक्तदान शिविर में 35 यूनिट रक्तदान किया गया

धनबाद : नेताजी सुभाष चन्द्र बोस समिति श्यामनगर भूली के बैनर तले इस वर्ष दूसरी बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । यह कार्य हमारे महान नेता सुभाष चन्द्र बोस के देश के ऊपर समर्पण को देखते हुए किया जाता है। इसमें रक्त संग्रह करने के लिए शाहिद निर्मल महतो चिकित्सा महाविद्यालय को बुलाया गया। दिए गए समयानुसार अपने पूरी टीम का साथ रक्त संग्रह करने के लिए टीम पहुँच गई। रक्तदान शिविर में सुबह से ही युवावर्ग एवं महिलाओं ने बड़ चड़कर हिस्सा लेते हुए दिखाई दिए ।

इसमें कई रक्तदाता एवं रक्तदात्रीयो ने अपना पहला रक्तदान किया और आगे भी इस महान कार्य को करने की इच्छा जताई। पहली बार रक्तदान कर रहे युवा वर्ग ने बातया की हमारे एक यूनिट रक्त से तीन जिंदगियां बचाई जा सकती है। क्यंकि एक यूनिट से हमे ब्लड के साथ साथ प्लाज्मा और प्लेटिलेट्स भी मिलता है जो कि काफी आवश्यक होती है। क्योंकि कुछ दिनों से हमलोग सोसल मीडिया में भी देख रहे थे कि धनबाद के ब्लड बैंकों में रक्त की कमी होने लगी है। हमारा रक्त किसी के काम आए इससे बड़ा कोई काम ही नही हो सकती । रक्तदाताओं के हौसले को देखते हुए नीलकमल खवास जी ने कहाँ की हमेसा यूँही रक्तदान के छेत्र में रहिए इससे बड़ा कोई काम नही ।

नेताजी सुभाषचंद्र बोस समिति श्याम नगर भूली इस नेक कार्य को वर्ष 2017 से निरंतर करते आ रही है । यह एक ऐसा महान और नेक कार्य है जिसमे जाती और मजहब नही देखी जाती । क्योंकि लहू का कोई रंग बदल नही सकता। इस रक्तदान शिविर में कुल 35 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। आगे रक्तदान जारी है*।सभी रक्तदाता एवं रक्तदात्रीयो को मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया गया।

रक्तदान महादान कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न करने में नेताजी सुभाषचंद्र बोस समिति के संयोजक श्री रकेशकान्ति विस्वास के साथ साथ दिलवाग सिंह, राजू साव, प्रदीप बाउरी, सोनू दास, रवि शेखर, शुभम, रिंकल,गोपाल बनर्जी, रमेश यादव,दयानंद साव, संदीप साव,गोपाल दे, अमन कुमार,वेद प्रसकाश सिंह,मो० सैफ अली,अनुपम गुप्ता,अभय कुमार,मो० ज़ैद अंसारी,कुंदन कुमार,सुमन रजक और विश्वजीत मुखर्जी ने बड़ चड़कर अपना योगदान दिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular