Saturday, April 26, 2025
Homeक्राइमकन्नौज: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर डिवाइडर से टकराकर टूरिस्ट बस पलटी, 38...

कन्नौज: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर डिवाइडर से टकराकर टूरिस्ट बस पलटी, 38 यात्री घायल

कन्नौज : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर कन्नौज जनपद से गुजरते हुए एक स्लीपर बस डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। बस में 80 यात्री सवार थे, जिनमें से 38 लोग घायल हो गये। घायलों को तिर्वा स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। घायलों में चार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिन्हें कानपुर रेफर कर दिया गया है।

घटना तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के किलोमीटर संख्या 185 के पास की है। यहां जैसे ही बस पचोर गांव के पास पहुंची, तभी अचानक तेज आवाज के साथ एक्सप्रेस-वे के डिवाइडर से टकराकर पलट गई।

सूचना मिलते ही तिर्वा कोतवाली पुलिस और यूपीडा कर्मी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने सभी घायलों को तिर्वा स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां से डॉक्टरों ने चार गम्भीर घायलों को कानपुर रेफर कर दिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular