Saturday, December 21, 2024
Homeखबर स्तम्भचेन्नई टेस्ट: भारत ने घोषित की दूसरी पारी, गिल-पंत का शतक, बांग्लादेश...

चेन्नई टेस्ट: भारत ने घोषित की दूसरी पारी, गिल-पंत का शतक, बांग्लादेश को 515 रनों का लक्ष्य

चेन्नई : भारत ने यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन लंच के बाद अपनी दूसरी पारी 4 विकेट पर 287 रन बनाकर घोषित कर दी। दूसरी पारी में शुभमन गिल और पंत ने शानदार शतक लगाया। पंत ने 109 रन बनाए, जबकि गिल 119 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की कुल बढ़त 514 रन की हो गई है और बांग्लादेश को यह मैच जीतने के लिए 515 रनों की आवश्यकता है।

पंत ने 638 दिन बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगाया शतक

भारतीय टीम ने आज सुबह अपने कल के स्कोर 3 विकेट पर 81 रन से आगे खेलना शुरु किया। कल के अविजित बल्लेबाज शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने संभलकर खेलना शुरु किया। दोनों बल्लेबाजों ने इस दौरान अपने अर्धशतक भी पूरे किये। खासकर पंत ने अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद तेज अंदाज में बल्लेबाजी करनी शुरु कर दी और अपना शतक पूरा किया। हालांकि अपना शतक पूरा करने के कुछ देर बाद ही मेहदी हसन मिराज ने अपनी ही गेंद पर कैच पकड़कर पंत को पवेलियन भेजा। पंत ने 128 गेंदों पर 13 चौके और 4 छक्के की बदौलत अपना शतक पूरा किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular