गिरिडीह : JSSC CGL की परीक्षा पहले दिन शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो जाने के बाद शनिवार को पपरवाटांड डीसी ऑफिस में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने प्रेस वार्ता किया। इस मौके पर इन्होंने शांतिपूर्ण एग्जाम संपन्न होने की बात कही। कहां की जिलेभर में कुल 22 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। 19 परीक्षा केंद्र शहरी क्षेत्र और तीन परीक्षा केंद्र आसपास में था। बताया कि 4518 परीक्षार्थी ने परीक्षा में हिस्सा लिया वहीं 6 हज़ार 90 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। उपायुक्त ने बताया कि परीक्षा केंद्रों का कंट्रोल रूम से वेब कास्टिंग के माध्यम से निगरानी किया जा रहा था। परीक्षा के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। केंद्राधीक्षक सुपरवाइजर स्टैटिक दंडाधिकारी ऑब्जर्वर के साथ साथ वरीय अधिकारी परीक्षा पर नजर बनाए हुए थे। डीसी श्री लकड़ा ने बताया कि 7 से 8 साल बाद याह परीक्षा हो रही थी इसको लेकर राज्य के सभी जिलों में परीक्षा केंद्र बनाया गया था। गिरिडीह में भी तीन पालियों में अलग-अलग विषयों की परीक्षा संपन्न हुई कल भी 10608 परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र गिरिडीह जिला है। इन्होंने कहा कि आज जैसा ही कल भी पूरा सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। सभी 22 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ वातावरण में परीक्षा कराने के लिए गिरिडीह प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। मौके पर DDC स्मिता कुमारी एसपी डॉ विमल कुमार एसी विजय सिंह बिरुवा डीएसओ गुलाम समदानी मौजूद थे।