गंगटोक : सिक्किम सरकार ने केंद्रीय मंत्रिमंडल से अनुमोदित ‘एक राष्ट्र-एक चुनाव’ की सिफारिश के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया है।मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उस दृष्टिकोण की भी गर्मजोशी से सराहना की, जिसमें प्रधानमंत्री ने कहा है कि यह हमारे लोकतंत्र को अधिक जीवंत और सहभागी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने गुरुवार को सोशल साइट फेसबुक पेज पर लिखा, ‘हम हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा अनुमोदित ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ प्रणाली का पुरजोर समर्थन करते हैं, जिसमें एक साथ लोकसभा और विधानसभा चुनाव और उसके बाद 100 दिनों के भीतर नगरपालिका और पंचायत चुनाव की परिकल्पना की गई है, जो पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द की अध्यक्षता वाले पैनल द्वारा पेश की गई रिपोर्ट के आधार पर है।’
उन्होंने कहा है कि पूरे देश में एक साथ चुनाव कराने से आर्थिक दक्षता, सुव्यवस्थित चुनावी प्रयास और शासन के लिए एक एकीकृत दृष्टिकोण सहित महत्वपूर्ण लाभ होंगे। इसके अलावा यह मतदाताओं के लिए चुनावी प्रक्रिया को सरल बनाएगा, जिससे अधिक भागीदारी, तेज आर्थिक विकास और देश की अर्थव्यवस्था में स्थिरता आएगी।