Thursday, December 26, 2024
Homeखबर स्तम्भस्वच्छता ही सेवा अभियान का उपायुक्त ने किया शुभारम्भ

स्वच्छता ही सेवा अभियान का उपायुक्त ने किया शुभारम्भ

उपायुक्त महोदय ने महात्मा गाँधी के मूल्य स्वच्छता ही ईश्वरीयता हैं के मूल्यों पर चलने का दिया सन्देश

गिरिडीह : स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 को लेकर उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने महात्मा गाँधी के मूल्य  स्वच्छता ही ईश्वरीयता को आत्मसात करने का दिया सन्देश I उपायुक्त  ने कहा की जब आंतरिक और बाहरी दोनों तरह की स्वच्छता होती है, तो यह व्यक्ति ईश्वरीयता के करीब पहुँचता है कहा की आज 17 सितम्बर से हम स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत कर रहे हैं जो 02 अक्टूबर महात्मा गाँधी जयंती तक चलेगा I महात्मा गाँधी के नैतिकता और स्वच्छता के मूल्यों को अपनाते हुए आज हम लोग स्वच्छता की शपथ ले कर स्वच्छता पखवाड़ा का आगाज कर रहे हैं I

उपायुक्त  ने विशेष ज़ोर देते हुए कहां की स्वच्छता पखवाड़ा में हम सब को श्रमदान करना हैं एवं इन्होने समस्त जिलेवासियों से अपील की स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा में हमे बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले, जिसकी शुरुआत आप अपने कार्यालय से अपने घरों से एवं अपने आसपास, पड़ोस को साफ़ कर के करें, सभी लोग श्रमदान करें और अपने आसपास की जगहों को साफ़ सुथरा बनाये I

उपायुक्त  ने इस अभियान को लेकर जिले के सभी जनप्रतिनिधियों , पदाधिकारी एवं कर्मचारियों को भी इस अभियान को सफल बनाने के लिए निदेशित किया।

कार्यक्रम में मुकेश कुमार मंडल, कार्यपालक अभियंता द्वारा अभियान अंतर्गत वृक्षारोपण किया गया, कार्यपालक अभियंता ने कहां पेयजल एवं स्वच्छता विभाग अपनी जल सहिया कार्यकर्त्रीयों एवं पंचायत प्रतिनिधियों के माध्यम से इस अभियान को जन – जन तक पंहुचा रहा हैं एवं लोगों की सार्वजनिक भागीदारी और जागरूकता सुनिश्चित कर रहा हैं I

मौके पर कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, कनिये अभियंता, जिला समन्वयक SBM, सभी कर्मचारीगण एवं यूनिसेफ सपोर्टेड आई.डी.एफ टीम उपस्थित रहे ।

RELATED ARTICLES

Most Popular