पीड़ित परिवार ने जिला प्रशासन व प्रखंड प्रशासन से तत्काल सहायता का लगाई गुहार
प्रवीण सिंह
चतरा : प्रखंड के चार दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से कई मिट्टी का मकान धारासाही हो गया है। तेज बारिश से प्रखंड़ के पहरा पंचायत के सिन्दूरबे गांव निवासी उर्मिला कुमारी पति रंजीत उरांव का खपरैल मकान ध्वस्त हो गया है।जबकि मंझगांवा पंचायत के गंडके गांव निवासी गुड़िया देवी पती सुरेंद्र यादव का भी खपरैल मकान का आधा हिस्सा ध्वस्त हो गया है।
तेज बारिश के कारण खपरैल मकान गिर जाने से भुक्तभोगीयों को छोटे-छोटे बच्चों के साथ रहने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। वही सिंदुरबे गांव निवासी उर्मिला देवी ने बताई के मेरे तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं और मिट्टी का मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गया है जिससे मुझे रहने में काफी कठिनाई हो रही है।और कहीं मेरे पास कोई रहने का साधन भी नहीं है।जबकि आज तक मुझे किसी प्रकार का कोई सरकारी लाभ भी नहीं दिया गया है। जिसे लेकर दोनों पीड़ित परिवारों ने प्रखंड प्रशासन व जिला प्रशासन से तत्काल सहायता कराने की गुहार लगाई है।