Sunday, June 15, 2025
Homeखबर स्तम्भचतरा में ईद ए मिलाद-उन नबी का त्यौहार हर्षो उल्लास के साथ...

चतरा में ईद ए मिलाद-उन नबी का त्यौहार हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया

चतरा  : सोमवार को सुबह औवल मोहल्ला के मखदूम याहिया मनेरी मस्जिद से बहुत ही धूमधाम के साथ ईद ए मिलाद-उन नबी का जुलूस बहुत ही शांति पूर्ण तरीके से निकाला गया.

जुलूस पोस्ट ऑफिस से होते हुए शहर के केशरी चौक तक गया वापस आने के बाद मिलाद और नात शरीफ पढ़ी गई कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य भूमिका सैयद अफताब अहमद मोहसिन,जावेद,तस्लीम, खुरसीद,मिस्बाह इफ्तिखार,आवेद,फैसल,गुड्डू, मोइन, दानिश इत्यादि ने निभाई.

RELATED ARTICLES

Most Popular