चतरा : सोमवार को सुबह औवल मोहल्ला के मखदूम याहिया मनेरी मस्जिद से बहुत ही धूमधाम के साथ ईद ए मिलाद-उन नबी का जुलूस बहुत ही शांति पूर्ण तरीके से निकाला गया.
जुलूस पोस्ट ऑफिस से होते हुए शहर के केशरी चौक तक गया वापस आने के बाद मिलाद और नात शरीफ पढ़ी गई कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य भूमिका सैयद अफताब अहमद मोहसिन,जावेद,तस्लीम, खुरसीद,मिस्बाह इफ्तिखार,आवेद,फैसल,गुड्डू, मोइन, दानिश इत्यादि ने निभाई.