Friday, July 4, 2025
Homeखबर स्तम्भप्रधानमंत्री मोदी ने रांची से 6 वंदे भारत ट्रेन समेत कई योजनाओं...

प्रधानमंत्री मोदी ने रांची से 6 वंदे भारत ट्रेन समेत कई योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया

रांची :  प्रधानमंत्री टाटानगर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये 660 करोड़ रुपये से अधिक लागत की विभिन्न रेल परियोजनाओं का शिलान्यास किया |छह वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखायी | इसमें टाटानगर-पटना, भागलपुर-दुमका-हावड़ा, ब्रह्मपुर-टाटानगर, गया-हावड़ा, देवघर-वाराणसी व राउरकेला-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन शामिल हैं |

झारखंड के देवघर जिले में मधुपुर बाइपास लाइन और हजारीबाग जिले में हजारीबाग टाउन कोचिंग डिपो की आधारशिला रखी गयी | हजारीबाग टाउन कोचिंग डिपो इस स्टेशन पर कोचिंग स्टॉक के रखरखाव में मदद करेगा |

प्रधानमंत्री कुरकुरा-कनारोअन दोहरीकरण परियोजना शिलान्यास किया | जो बंडामुंडा-रांची सिंगल लाइन खंड का हिस्सा है और रांची, मुरी एवं चंद्रपुरा स्टेशनों के रास्ते राउरकेला-गोमोह मार्ग का हिस्सा है. इस परियोजना से माल और यात्री यातायात की गतिशीलता बढ़ाने में काफी मदद मिलेगी |

RELATED ARTICLES

Most Popular