गिरिडीह : मानसरोवर तलाब समेत विभिन्न जलाशयों में रविवार की सुबह करम डाली विसर्जन के साथ कर्मा पूजा की समाप्ति हो गई। शनिवार को सिहोडीह, सिरसिया, बरमसिया कर्बला चेताडीह माथाडीह समेत शहरी क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्र की बहनों ने भाइयों की लंबी उम्र की कामना को लेकर उपवास रख कर पूजा की। युवतियां ओर महिलाएं श्रृंगार कर अखरा में जावा डाली के पास कर्म डाली को लगाकर प्रकृति के आराध्य देव मानकर इसे पूजा की। प्रसाद में चना,उड़द,जौ,गेहूं,मकई,ज्वार,कोदो का अंकुर गुड़ करम देव को अर्पित की। इस दौरान करमा और धरमा की कहानी सुनी गई। रात भर कर्मा गीत पर नाच-गान जारी रहा। शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण इलाकों में करमा पूजा की धूम देखने को मिली।