गिरिडीह : नगर निगम क्षेत्र के सिहोडीह में शुक्रवार को गौरव ऑटोमोबाइल सर्विस सेंटर का शुभारंभ पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहबादी ने फीता काटकर किया। मौके पर भाजपा नेत्री प्रोफेसर विनीता कुमारी संचालक गौरव कुमार राजेश विश्वकर्मा विकास सिन्हा राजेश सिन्हा, माधवीका ,सौम्या, सोर्य सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे। पूर्व विधायक निर्भय शाहवादी और विनीता कुमारी ने संचालक गौरव कुमार को ऑटोमोबाइल सर्विस सेंटर के शुभारंभ पर बधाई देते हुए सर्विस सेंटर खूब तरक्की करें ऐसी कामना की। गौरव कुमार ने इस संबंध में बताया कि 500 सीसी तक के बाईक का मात्र 99 रुपया चार्ज पर सर्विसिंग की जाएगी। वही होलसेल दाम में सभी कंपनी के बाइक का पार्ट्स मोबिल और अन्य सामान मौजूद रहेगा। बताया गया कि अनुभवी मैकेनिक के द्वारा बाइक का सर्विसिंग किया जाएगा ताकि लोग अपने सफ़र को और बेहतर बना सके। इन्होंने शहर और जिले वासियों से सर्विस सेंटर पहुंचकर एक बार सेवा का मौका देने की अपील की है।