Tuesday, January 27, 2026
Homeखबर स्तम्भचोरी के जेवरात के साथ युवक गिरफ्तार, भेजा गया जेल

चोरी के जेवरात के साथ युवक गिरफ्तार, भेजा गया जेल

प्रवीण सिंह

चतरा : सदर थाना पुलिस ने चोरी के जेवरात के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक शहर के लाइन मोहल्ला निवासी अभिजीत कुमार पांडेय है। बताया जाता है कि अभिजीत कुमार पांडेय अपने पड़ोस में ही स्थित एक घर से मोबाइल व सोने का कान बाली, नथिया, चांदी का पायल, मांग टीका आदि की चोरी कर लिया था। इस मामले में पीड़ित ने सदर थाना में अज्ञात के विरुद्ध चोरी का मामला दर्ज कराया था।

चोरी हुए मोबाइल का लोकेशन ट्रैक कर पुलिस ने चोर तक पहुंची। जब युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो पहले तो युवक ने आना-कानी किया। फिर जब पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ किया तो वह चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली। इसके बाद उसके निशान देही पर युवक के घर से ही चोरी का जेवरात व मोबाइल बरामद किया गया। इसके बाद पुलिस ने उसके विरुद्ध सदर थाना में मामला दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular