Saturday, March 15, 2025
Homeखबर स्तम्भकोटपा के विभिन्न धाराओं के अनुपालन हेतु कुल 10 दुकानों का चालान...

कोटपा के विभिन्न धाराओं के अनुपालन हेतु कुल 10 दुकानों का चालान किया गया

चतरा  में करीब 10 दुकानों में छापेमारी अभियान चलाया गया। अभियान का  नेतृत्व राष्ट्रीय  तम्बाकू नियंत्रण  कार्यक्रम  के जिला सलाहकार रश्मि दुबे एवं चतरा थाना के नेतृत्व में चलाया गया |  इस क्रम में कई दुकानदारों का चालान काटा गया। बताया गया कि खुला में खैनी सिगरेट तंबाकू बेचना गैर कानूनी है। खुले तौर पर तंबाकू खैनी बेचने पर दुकानदार के विरुद्ध कार्रवाई हो सकती है। फिलहाल दुकानदारों का चालान काटकर व चेतावनी देते हुए छोड़ा गया है।अगली बार से पकड़े जाने पर कड़ी करवाई किया जाएगा। किराना दुकानों में छापेमारी से दुकानदारों में हड़कंप मच गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular