Thursday, November 21, 2024
Homeखबर स्तम्भग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत, एशिया में मिला-जुला कारोबार

ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत, एशिया में मिला-जुला कारोबार

नई दिल्ली : ग्लोबल मार्केट से आज मजबूती के संकेत मिल रहे हैं। अमेरिकी बाजार पिछले सत्र के दौरान एक प्रतिशत से अधिक की मजबूती के साथ बंद हुए। डाउ जॉन्स फ्यूचर्स भी फिलहाल बढ़त के साथ कारोबार करता नजर आ रहा है। अमेरिकी बाजार की तरह ही यूरोपीय बाजार में भी पिछले सत्र के दौरान खरीदारी का माहौल बना रहा। वहीं एशियाई बाजारों में आज मिला-जुला कारोबार होता नजर आ रहा है।

अमेरिकी बाजार में पिछले सत्र के दौरान उत्साह का माहौल बना रहा, जिसकी वजह से वॉल स्ट्रीट के सूचकांक मजबूती के साथ बंद होने में सफल रहे। डाउ जॉन्स 1 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ। इसी तरह एसएंडपी 500 इंडेक्स ने 1.35 प्रतिशत की छलांग लगा कर 5,480.98 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा नैस्डेक 224.17 अंक यानी 1.34 प्रतिशत की बढ़त के साथ 16,915 अंक के स्तर पर बंद हुआ। डाउ जॉन्स फ्यूचर्स भी फिलहाल 433.51 अंक यानी 1.07 प्रतिशत की तेजी के साथ 40,778.92 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है।

अमेरिकी बाजार की तरह ही यूरोपीय बाजार में भी पिछले सत्र के दौरान तेजी का माहौल बना रहा। एफटीएसई इंडेक्स 1.08 प्रतिशत उछल कर 8,270.84 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 0.98 प्रतिशत की मजबूती के साथ 7,425.26 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 141.66 अंक यानी 0.77 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,443.56 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

RELATED ARTICLES

Most Popular