Thursday, November 21, 2024
Homeझारखंडउत्पाद सिपाही भत्ती दोड़ आज फिर से शुरू

उत्पाद सिपाही भत्ती दोड़ आज फिर से शुरू

झारखंड उत्पाद सिपाही भर्ती दौड़ आज से शुरू हो गया  है। स्थगित की गई दौड़ की नई तिथियां जारी कर दी गई हैं। एडीजी मुख्यालय आरके मल्लिक के मुताबिक, जिन अभ्यर्थियों की परीक्षा 3 सितंबर को होनी थी, अब वे प्रतिदिन 3-3 हजार की संख्या से 10-11 सितंबर की शारीरिक परीक्षा में शामिल होंगे।

जिन अभ्यर्थियों की दक्षता परीक्षा 4 सितंबर को होनी थी, उन्हें भी तीन-तीन हजार की संख्या से बांटकर 12-13 सितंबर की परीक्षा में शामिल किया जाएगा। परीक्षा अब छह सेंटरों पर आयोजित की जाएगी। पहले सात सेंटरों में ये परीक्षा किया गया था। इनमें रांची स्मार्ट सिटी, झारखंड जगुआर रांची, पुलिस केंद्र गिरिडीह, जेएपीटीसी पदमा (हजारीबाग), सीटीसी मुसाबनी (जमशेदपुर), जैप-9 साहिबगंज शामिल हैं।

22 अगस्त से 2 सितंबर तक चली शारीरिक दक्षता परीक्षा में 13 अभ्यर्थियों की मौत हो गई थी। अब तक चार लाख अभ्यर्थियों में 1,87,794 अभ्यर्थी परीक्षा शामिल हुए हैं। इनमें 1,17,031 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। वहीं 1.14 अभ्यर्थियों की दौड़ बाकी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular